मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस भेंट ने राज्य की राजनीति में नए सियासी समीकरणों की अटकलों को हवा दे दी है।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब हाल ही में हुए बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और मनसे को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहली बार दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन संयुक्त पैनल एक भी पद जीतने में नाकाम रहा। फडणवीस ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों दलों पर “ठाकरे ब्रांड” के नाम पर चुनाव का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था। इस बीच, राज्य में जल्द होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए शिवसेना (उबाठा) और मनसे के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
राज ठाकरे की सीएम फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत में अटकलें तेज
