रजनीकांत का हल्का-फुल्का अंदाज, नागार्जुन की इस बात पर हुए फिदा

मुंबई : 74 साल के हो चुके रजनीकांत अब भी बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जल्द ही ‘कूली’ फिल्म में उनका एक्शन अंदाज नजर आएगा। इस फिल्म में एक्शन की डोज को डबल करने का काम 65 साल के नागार्जुन कर रहे हैं, वह फिल्म में विलेन के रोल में हैं। हाल ही में ये दोनों एक्टर्स एक मंच पर मौजूद थे, दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कूली’ का प्रमोशन कर रहे थे। ऐसे में रजनीकांत ने बताया कि वह नागार्जुन की किस बात के कायल हैं? इस बात का जिक्र करते हुए वह अपना मजाक बनाते भी दिखे। 

नागार्जुन की फिटनेस के कायल हुए रजनीकांत 

रजनीकांत फिल्म ‘कूली’ के एक प्रमोशन इवेंट में कहते हैं, ‘मैंने लगभग 33 साल पहले फिल्म ‘शांति क्रांति’ में नागार्जुन के साथ काम किया। उस समय से लेकर आज तक नागार्जुन और जवान हो गए हैं, जबकि मेरे सारे बाल झड़ गए हैं। नागार्जुन से मैंने पूछा कि यंग कैसे रह लेते हैं, तो उन्होंने अपनी एक्सरसाइज और डाइट के बारे में बताया। वह 7 बजे तक खाना खा लेते हैं। साथ ही अपने लुक का क्रेडिट अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव को दिया। साथ ही नागार्जुन ने किसी भी बात को कभी दिल पर ना लगाने की सलाह दी।’ 

नागार्जुन के अभिनय को भी सराहा 

रजनीकांत सिर्फ नागार्जुन की फिटनेस के ही कायल नहीं है। वह उनके अभिनय को भी सराहते हैं। रजनीकांत कहते हैं, ‘मैंने थाईलैंड में 17 दिनों की शूटिंग के दौरान नागार्जुन के साथ काफी वक्त गुजारा। वह सिर्फ हैंडसम ही नहीं बल्कि कमाल के इंसान हैं। मैंने भी अपने करियर में कई बार नेगेटिव रोल किए, लेकिन मुझे भी लगता है कि काश मैं साइमन की रोल नागार्जुन की तरह निभा पाता। फिल्म ‘कूली’ में साइमन के रोल वह शानदार लग रहे हैं।’ 

फिल्म ‘कूली’ में कई उम्दा कलाकार मौजूद 

रजनीकांत की ‘कूली’ में नागार्जुन के अलावा आमिर खान, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे उम्दा कलाकार भी मौजूद हैं। फिल्म के ट्रेलर में इन सभी एक्टर्स के किरदारों की झलक मिली, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया है।