राजनाथ सिंह बोले- अब भारत रक्षा निर्यातक के रूप में उभर रहा है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (07 जुलाई, 2025) को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए शौर्य और स्वदेशी हथियारों की उत्कृष्ट क्षमता ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. उन्होंने कहा कि अब भारत में बने रक्षा उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय मांग तेजी से बढ़ रही है.

रक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमने शौर्य दिखाया है, जो हमने डोमेस्टिक इक्विपमेंट की क्षमता का प्रदर्शन किया है, उसके बाद हमारे स्वदेशी प्रोडक्ट्स की ग्लोबल डिमांड और भी बढ़ गई है."

राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बात
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का रक्षा बजट न केवल देश में सबसे बड़ा है, बल्कि वह दुनिया के कई देशों की कुल GDP से भी ज्यादा है. ऐसे में उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बजट के साथ देश की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियां भी कई गुना बढ़ जाती हैं.

रक्षा मंत्रालय के बजट को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह?
उन्होंने कहा, "आप सब जानते हैं कि रक्षा मंत्रालय का बजट देश में सबसे ज्यादा है. देश की क्या बात की जाए, अगर आप रक्षा मंत्रालय का बजट देखें तो दुनिया के कई देशों की GDP तक इतनी नहीं है. जब देश की जनता की मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा रक्षा मंत्रालय को मिलता है तो जाहिर सी बात है, हमारी जिम्मेदारियां भी उसी अनुपात में बढ़ जाती हैं."

उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी देश की सेनाओं और रक्षा से जुड़े अधिकारियों की है, जो राष्ट्र की सुरक्षा और संसाधनों की पारदर्शिता दोनों को सुनिश्चित करें.  रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारा रक्षा व्यय कुछ ऐसा होना चाहिए, जिसमें सिर्फ हमारा बजट न बढ़े, बल्कि उस बजट का सही समय पर, सही उद्देश्य के लिए सही तैनाती भी उतना ही जरूरी हो और यह जिम्मेदारी आप लोगों की ही है."