300 करोड़ की संपत्ति के साथ रेखा का बड़ा कमबैक, लेकिन क्यों अटका है कॉन्ट्रैक्ट?

बॉलीवुड की एवरग्रीन कहलाई जाने वाली बेहद खूबसूरत अदाकारा रेखा के कमबैक की चर्चा हो रही है. हो भी क्यों न, खुद उनके दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसे लेकर इशारा जो किया है. उन्होंने बताया कि रेखा 71 की उम्र में भी काम करने की चाह रखती हैं. वैसे तो 11 साल से रेखा की एक भी फिल्म नहीं आई. न तो कैमियो देखने को मिला न ही लीड रोल. अब मनीष मल्होत्रा ने रेखा के कमबैक को लेकर कुछ खास कहा है. चलिए बताते हैं.मनीष मल्होत्रा इन दिनों विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्‍म ‘गुस्‍ताख इश्‍क’ के प्रचार प्रसार में बिजी चल रहे हैं. इसी दौरान डिजाइनर ने बताया कि रेखा पहले इस फिल्म का हिस्सा होने वाली थीं मगर बतौर गेस्ट अपीरियंस. मगर उनके कद के हिसाब से रोल बहुत छोटा था इसलिए उन्होंने खुद रेखा को नहीं लिया |

रेखा का कमबैक

हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 के साथ बातचीत में मनीष मल्होत्रा और विजय वर्मा से पूछा गया कि क्या रेखा कमबैक कर सकती हैं? तब रेखा के विजय वर्मा ने खुलासा किया कि मनीष मल्होत्रा तो चाहते थे कि रेखा गुस्ताख इश्क का हिस्सा हो. मगर फिल्म के डायरेक्टर विभु पुरी ने बताया कि रेखा के कद के लिहाज से रोल को छोटा बताया. जबकि मनीष तो लगातार रेखा को लेना चाहते थे. मगर डायरेक्टर का मानना था कि रेखा ऐसे नहीं बल्कि कहीं बड़े रोल की हकदार है|

क्यों नहीं आईं इस फिल्म में नजर

मगर मनीष मल्होत्रा ने इस दौरान ये साफ कर दिया कि रेखा बेशक गुस्ताख इश्क का हिस्सा नहीं है लेकिन वह आने वाले समय में उन्हें जरूर कास्ट करेंगे. जब सही स्क्रिप्ट और रोल हुआ तो वह रेखा को लेंगे और फिल्म बनाएंगे. बस इंतजार अच्छे रोल और कहानी की है|

11 साल से दूर फिर भी 332 करोड़ की मालकिन

बता दें रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी. साल 1970 में उन्होंने सावन भादो से डेब्यू किया और आगे चलकर तमाम सुपरस्टार्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर दीं. कई दशक के करियर में उन्होंने 200 फिल्में की. वह आखिरी बार साल 2014 में सुपर नानी में नजर आई थीं. फिर साल 2018 में यमला पगला दीवाना फिर से में एक कैमियो में दिखी थीं. अगर रेखा का कैमियो छोड़ दें तो वह 11 साल से फिल्मों से दूर है. इसके बावजूद वह 332 करोड़ (अनुमानित) रुपये की मालकिन बताई जाती हैं |