‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज टली, फैंस ने कसा तंज – क्या ‘सैयारा’ है इसकी वजह?

मुंबई : अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब अगले महीने रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज होना था। फिल्म के मेकर्स ने नई तारीख की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस जानकारी को जानने के बाद यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। कई यूजर्स का मानना है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ का सामना नहीं करना चाहती है। 

कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म 

‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने फैंस को बताया है कि फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह अपनी रिलीज से एक हफ्ते आगे बढ़ गई है। इस समय थिएटर में मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ लगी है। इस रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे लीड रोल में हैं। इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रेस्पॉन्स शुरुआती दिन में ही मिल गया है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस फिल्म के कारण ही ही अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाया गया है।