नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को गहराई से झकझोर दिया था। इस धमाके के बाद पुरानी दिल्ली के कई हिस्सों में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए, जिससे आम लोगों और व्यापारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पांच दिनों की पाबंदी के बाद नेताजी सुभाष मार्ग को आखिरकार आज दोबारा खोल दिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस धमाके में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए थे। इसे संभावित आतंकी हमले की कोशिश माना जा रहा है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग को छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक बंद कर दिया था, ताकि एनआईए, एनएसजी और पुलिस टीमें बिना बाधा जांच पूरी कर सकें।
इसी बीच, डीएमआरसी ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया था। शनिवार सुबह इन्हें दोबारा खोल दिया गया, जिससे यात्रियों की दिक्कतें काफी कम हुईं और पुरानी दिल्ली की मेट्रो कनेक्टिविटी पूरी तरह बहाल हो गई।
सड़क खुलने के साथ ही पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक, खारी बावली, भागीरथ पैलेस और फोटोग्राफी मार्केट जैसी व्यस्त जगहों पर कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। कई व्यापारियों ने बताया कि पांच दिनों में ग्राहक लगभग नहीं के बराबर थे, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ। मार्ग खुलने के बाद उनमें फिर से उम्मीद जगी है।
