MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिनों तक भोपाल दौरे पर रहेंगे. संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में चल रही प्रवास श्रृंखला के तहत डॉ. मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को मध्य भारत प्रांत के भोपाल विभाग में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद करेंगे. दो दिनों तक भोपाल में चार कार्यक्रमों में आयोजन होगा. इस दौरान वह युवाओं और प्रबुद्धजानों से संवाद करेंगे.
