‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ‘रेड 2’ और ‘स्काईफोर्स’ को पछाड़ते हुए बनाए कई रिकॉर्ड

मुंबई : 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक जबरदस्त कमाई की है। फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। रिलीज के तीन दिनों में अब तक फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड्स हो चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है। 

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली लिस्ट में कहां है?

इस फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की सूची में अपनी जगह चौथे नंबर पर बना ली है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से पहले ही दिन अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला। इस लिस्ट में विक्की की छावा से लेकर सलमान की सिकंदर तक शामिल है।
 

फिल्म  ओपनिंग डे कलेक्शन (करोड़)
छावा  31 
सिकंदर 26
हाउसफुल 5 24
सैयारा 20
रेड 2 19.25
स्काई फोर्स 12.25

बिना सुपरस्टार सबसे बड़ी ओपनिंग 

फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 20 करोड़ का कलेक्शन करके इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। बिना किसी बड़े नाम और चेहरे के फिल्म को जबरदस्त प्यार मिला है। इससे पहले अगर दूसरी फिल्मों की बात करें तो साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टाटर फिल्म धड़क ने पहले दिन 8.71 करोड़ कमाए थे।

डेब्यूटेंट की सबसे बड़ी ओपनिंग 

अब तक कोई भी ऐसा एक्टर जो अपना डेब्यू कर रहा हो, उसने ये कारनामा नहीं किया है जो अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी इस फिल्म से कर दिया है। सबसे पहले ओपनिंग किसी भी डेब्यूटेंट के लिए ये सबसे ज्यादा है। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
 

फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन (करोड़)
सैयारा 20
किस किसको प्यार करूं 10.20
धड़क 8.71
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 7.48 
हीरो 6.90
हीरोपंती 6.55
इश्कजादे 4.45

संडे को सबसे ज्यादा कमाई 

फिल्म 'सैयारा' रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह 21वें नंबर पर बना चुकी है। कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं। चाहे हो बॉलीवुड की बात की जाए या फिर साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की, फिल्म 'सैयारा' टॉप 20 में जगह बनाने से महज कुछ कदम ही दूर रह गई। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट के बारे में। 
 

फिल्म     फर्स्ट संडे कलेक्शन (करोड़)
पुष्पा: द रूल – पार्ट 2 85
जवान 71.63
एनिमल 63.46
पठान 55 
स्त्री 2 55.9
गदर 2 51.7 
केजीएफ चैप्टर 2  50.13
छावा 48.9
संजू 48.71
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 47.5 
टाइगर जिंदा है 45.53
टाइगर 3 43
दंगल 41.34
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 41.2
कल्कि 2898 ए.डी 40
रेस 3 39.16
बजरंगी भाईजान 38.75
पीके 38.44
सुल्तान 38.21
आदिपुरुष 37.25
सैयारा 37

तीन दिन में 80 करोड़ पार का रिकॉर्ड

फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रहा। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 45 करोड़ के पार कमाई कर ली। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई करके महज तीन दिनों में ही 82 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया। 

रोमांटिक फिल्मों में सबसे आगे 

पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली ये पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रणबीर कपूर के नाम था, जिनकी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने पहले दिन 19.25 करोड़ कमाए थे। वहीं ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टाटर फिल्म धड़क ने पहले दिन 8.71 करोड़ कमाए थे।