पान मसाला विज्ञापन पर फंसे सलमान खान, अदालत ने भेजा नोटिस

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या झगड़े का नहीं, बल्कि पान मसाला के विज्ञापन से जुड़ा है। राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जिस पान मसाला ब्रांड का प्रचार किया, उसके विज्ञापन भ्रामक और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले हैं।

याचिकाकर्ता ने क्या कहा?
हनी ने ANI से बात करते हुए कहा कि, 'सलमान खान करोड़ों लोगों के आदर्श हैं। जब वह किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं तो लोग बिना सोचे समझे उस पर भरोसा करते हैं। दुनिया के कई देशों में बड़े फिल्म स्टार्स कोल्ड ड्रिंक तक का प्रचार नहीं करते, लेकिन हमारे यहां सितारे पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन करते हैं। उन्हें युवाओं को गलत दिशा में नहीं ले जाना चाहिए।'

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनीतिक नेता इंदर मोहन सिंह हनी ने सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जिस कंपनी का प्रचार सलमान ने किया, उसने अपने प्रोडक्ट को केसर से युक्त इलायची और केसर मिश्रित पान मसाला बताकर झूठा प्रचार किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह दावा झूठा है क्योंकि केसर की असली कीमत लगभग चार लाख रुपये प्रति किलो होती है और इतनी महंगी चीज पांच रुपये वाले पाउच में कैसे मिल सकती है?

अदालत में तर्क और सुनवाई की तारीख
कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सलमान खान और संबंधित कंपनी दोनों को नोटिस भेजे हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर 2025 को तय की गई है। अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि इस तरह के विज्ञापन युवाओं को गुमराह करते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं।

अभी तक नहीं आया सलमान का बयान
इस पूरे विवाद पर अब तक सलमान खान या उस पान मसाला कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल सलमान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। इसके अलावा वे सप्ताहांत पर टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की मेजबानी भी कर रहे हैं।

विज्ञापनों पर उठते सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े बॉलीवुड स्टार को विज्ञापन के चलते कोर्ट का नोटिस मिला हो। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों को भी तंबाकू या पान मसाला से जुड़े विज्ञापनों के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब सलमान खान का नाम जुड़ने से यह बहस फिर तेज हो गई है कि क्या सेलिब्रिटीज को ऐसे उत्पादों का प्रचार करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं।