नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने के लिए कहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन ने आईपीएल 2025 सीजन के खत्म होने के बाद ही राजस्थान फ्रेंचाइजी को इस बात की सूचना दे दी थी। राजस्थान ने जून में 2025 सीजन की समीक्षा बैठक की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक सैमसन को कोई निश्चित जवाब नहीं दिया है और उन्हें टीम के साथ बने रहने के लिए मनाने का विकल्प अभी भी खुला है।
राजस्थान फ्रेंचाइजी से जब सैमसन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में टिप्पणी नहीं की। सैमसन को लेकर अंतिम फैसला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। अगर राजस्थान सैमसन को रिलीज करने का फैसला करता है, तो वे उसे किसी अन्य फ्रेंचाइजी को ट्रेड कर सकते हैं या नीलामी में भेज सकते हैं। आईपीएल अनुबंध के अनुसार, ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजी का होता है। जहां तक ट्रेड की बात है, यह खिलाड़ियों की अदला-बदली या पूरी तरह से नकद सौदा हो सकता है।
सैमसन ने पहले राजस्थान के लिए 2013 से 2015 तक खेला और वह दो साल दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बाद 2018 में दोबारा राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े। उन्हें 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था और 2022 में उन्होंने राजस्थान को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। टीम 2008 के बाद पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी थी। 2022 सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले उसके दो खिलाड़ी जोस बटलर और युजवेंद्र चहल को टीम ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
राजस्थान ने पिछले सीजन किया था रिटेन
पिछले साल मेगा नीलामी से पहले राजस्थान ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनमें सैमसन भी शामिल थे। उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शिमरॉन हेटमायर अन्य पांच खिलाड़ी थे जिन्हें राजस्थान ने रिटेन किया था। सैमसन ने आईपीएल 2025 में 14 में से सिर्फ नौ मैच खेले क्योंकि चोट के कारण वह कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह पराग ने कप्तानी संभाली थी। राजस्थान के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और उसने सिर्फ चार मैच जीते थे और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी।
एशिया कप के लिए मिल सकती है जगह
रिपोर्ट के मुताबकि, सैमसन वर्तमान में बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। उन्हें नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है। इससे पहले, सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कुछ मैच खेलेंगे, जहां उन्हें हाल ही में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.8 लाख रुपये में खरीदा था, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। नवंबर में आईपीएल की रिटेंशन समय सीमा से पहले राजस्थान के पास सैमसन पर निर्णय लेने के लिए दो महीने का समय है।