सरफराज खान का विस्फोट: 15 चौके-छक्कों के साथ तूफानी शतक, करियर में पहली बार अनोखा रिकॉर्ड

क्रिकेट | टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किसी भी बॉलिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सरफराज ने एक शतकीय पारी खेली. खास बात ये भी रही कि उन्होंने अपने टी20 करियर में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया, जिसके चलते मुंबई की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही |

सरफराज खान का तूफानी शतक

सरफराज खान ने असम के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 47 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसमें 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. यह पारी ऐसे वक्त आई है जब टीम इंडिया के दरवाजे पर लगातार दस्तक दे रहे इस बल्लेबाज को सबसे ज्यादा जरूरत थी. पिछले दो साल से सरफराज घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में लगातार बड़े-बड़े शतक, डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक, फिर भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है |

अब टाइमिंग की बात करें तो यह पारी इससे बेहतर वक्त पर नहीं आ सकती थी. दिसंबर के अंत में IPL 2026 का मेगा ऑक्शन होने वाला है. आईपीएल 2023 के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सरफराज को रिटेन नहीं किया था और वह अनसोल्ड भी रह गए थे. इस बार कई फ्रेंचाइजी के पास बड़ा पर्स है और मिडिल ऑर्डर में आक्रामक भारतीय बल्लेबाज की तलाश हर टीम को है. ऐसे में 47 गेंदों में शतक ठोककर सरफराज ने साफ संदेश दे दिया है कि वह सिर्फ रेड-बॉल क्रिकेट के ही नहीं, सफेद गेंद के भी बड़े मैच विनर हो सकते है |

मुंबई की टीम ने बनाए 220 रन

मुंबई की टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब रही. मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. इस दौरान सरफराज खान के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 42 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, साईराज पाटिल ने 9 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 20 रन और आयुष म्हात्रे ने 21 रनों का योगदान दिया |