कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कानपुर में गुरुवार को छात्रों से भरी बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे बस पानी से भरी खाई में पलट गई। स्कूली बस पलटने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बीच में बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में पानी भरने से बच्चे छटपाने लगे। ग्रामीणों और राहगीरों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव स्थित मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस सुबह के समय बच्चों को लेकर लौट रही थी। इस दौरान पालपुर गांव निवासी राजू निगम (25), पिता सुरेश निगम (59) और बहन प्रियंका (20) के साथ साढ़ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल जा रहे थे। स्कूली बस गोपालपुर गांव से पहले बंबी पास पहुंची थी।
शीशे तोड़कर निकाले गए बच्चे
तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बाइक सवारों को कुचलते हुए पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बेटी प्रियंका घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही गोपालपुर, मनियापुर, साढ़, दौलतपुर समेत आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच्चों को रेस्क्यू किया।
युवाओं ने किया रेस्क्यू
इस हादसे में एक छात्र घायल हो गया। जिसे भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजन और उनके ग्रामीण शव रखकर जाम लगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। वहीं, हादसे के वक्त बस में 40 छोटे-बड़े बच्चे सवार थे। आधी बस पानी में डूब गई थी। लेकिन गांव के युवाओं ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर एक एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।