उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को इनकम टैक्स का ऑफिस अखाड़ा बन गया. यहां दो IRS अधिकारियों योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच मारपीट हो गई. यह घटना हजरतगंज क्षेत्र में आयकर कार्यालय में दोपहर करीब 3 बजे हुई.
इस हमले में अधिकारी गौरव गर्ग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उनकी चोटों की प्रकृति की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गर्ग ने हजरतगंज पुलिस थाने को हमले की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनका इलाज कराया. डीसीपी ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं.
IRS अधिकारियों में झगड़ा क्यों हुआ?
जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों में लंबे समय से अनबन थी. इस झगड़े के बारे में फिलहाल सब चुप्पी साधे हैं. गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी हैं. वह यूपी कैडर की IPS अधिकारी हैं. अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. मारपीट में घायल गौरव गर्ग को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है. दोनों IRS अधिकारियों में झगड़ा क्यों हुआ. ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार बहस और कहासुनी हो चुकी थी. आज यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और फिर हिंसक हमले तक पहुंच गई.
क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद
बता दें कि योगेंद्र मिश्रा 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में जॉइंट कमिश्रर काशीपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं गौरव गर्ग 2016 बैच के आईआरएस अफसर हैं. वह लखनऊ में असिस्टेंट के पद पर तैनात हैं. हमले के पीछे की वजह इनकम टैक्स विभाग की एक निर्माणधीन बिल्डिंग के हैंडओवर लेने और दोनों अधिकारियों के बीच क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है.
क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद का वीडियो मैच के एक महीने बाद लीक हो गया था. इसमें आरोप था कि योगेंद्र मिश्रा को मैच खिलाया नहीं गया तो उन्होंने पिच पर लेटकर मैच रोकने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में किसी तरह मैच कराया गया.
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज
इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बीजेपी सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस थी, अब अधिकारी बनाम अधिकारी है. लखनऊ में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आयकर अधिकारी ने एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा.
अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों हुई और इससे कौन-कौन जुड़े हैं. पोस्ट में उन्होंने गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी का भी जिक्र किया, जो लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जाना हाल
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग का हालचाल जानने के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गौरव गर्ग की कुशलता जानने आए हैं. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर कहा कि यह राजनीति करने का विषय नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना है.

 
			 
			 
			 
			