SDM आदित्य जैन हटाए गए, IAS मंजूषा राय के घर तोड़फोड़ मामले में प्रशासनिक कार्रवाई

भोपाल। भोपाल की IAS मंजूषा राय के घर पर JCB से तोड़फोड़ के मामले में SDM आदित्य जैन के खिलाफ एक्शन लिया गया है। SDM आदित्य जैन को भोपाल कोलार से हटाकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण में विभाग में भेज दिया गया है। वह 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नत हुई हैं। वहीं, इस सिलसिले में कोलार के एसडीएम आदित्य जैन को हटा दिया गया है। दानिशकुंज स्थित उनके मकान के विवाद में कोर्ट ने 13 अगस्त तक स्टे दे दिया है। अगली सुनवाई तक दूसरा पक्ष मौजूदा मकान को कोई नुकसान नहीं पहुँचा सकेगा।