एमसीबी : जिले के झगराखांड थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एसईसीएल के फिल्टर प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। पंप ऑपरेटर पद पर पदस्थ 35 वर्षीय दिलीप सिंह ने दोपहर करीब 2 बजे पुराने हाजरी घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से न केवल एसईसीएल कर्मचारियों में, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दिलीप सिंह रोज की तरह सुबह करीब 7 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। दोपहर में जब वह नजर नहीं आए, तो सहकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। फिल्टर प्लांट परिसर में उनकी गाड़ी खड़ी मिली। जब सहकर्मी पुराने हाजरी घर के अंदर पहुंचे, तो दिलीप सिंह का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया। इसके बाद तुरंत झगराखांड पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, MCB SECL Employee Suicide के पीछे मानसिक तनाव एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बताया गया है कि दिलीप सिंह पर 2 फरवरी 2025 को हुए एक सड़क हादसे से जुड़े हत्या के मामले का आरोप था, जिसकी सुनवाई जल्द होने वाली थी। इसी वजह से वह पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में थे।
एसईसीएल प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। सहकर्मियों का कहना है कि दिलीप सिंह एक जिम्मेदार और मेहनती कर्मचारी थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना ने क्षेत्र के कर्मचारियों के बीच चिंता और गहरी संवेदना पैदा कर दी है।
