भोपाल : सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह में नवाचार करने की अद्भुत क्षमता है। उनकी क्रिएटिविटी और प्रशासनिक दक्षता प्रशंसनीय है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने यह बात मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह को स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई देते हुए कही।
ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में निभाई अहम भूमिका
राज्य निर्वाचन आयोग श्रीवास्तव ने कहा कि सिंह ने आयोग में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर फाइलों से मुक्ति दिलायी। पदोन्नति नियम-2025 लागू होते ही प्रदेश में पहला पदोन्नति आदेश आयोग में जारी करवाया। उन्होंने कहा कि सिंह ने पेपरलेस बूथ की कल्पना को साकार करने का असंभव सा कार्य करके दिखाया। अन्य राज्यों के साथ ईवीएम शेयरिंग की शुरूआत की। इससे आयोग की आय में वृद्धि हुई। श्रीवास्तव ने सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग सिंह ने कहा कि आयोग का पूरा स्टॉफ समर्पित भाव से कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जो भी नवाचार हुए, उनमें सभी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। सिंह ने व्यक्तिगत रूप से हर एक अधिकारी-कर्मचारी के नामों का उल्लेख करते हुए उनकी खूबी बतायी। इस दौरान आयोग के उप सचिव सहित अधिकारी और कर्मचारियों ने भी विचार व्यक्त कर शुभकामनाएँ दीं।