बीजापुर : जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादी आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गगनपल्ली और मुरकीपार के जंगल-पहाड़ी इलाके में हुई, जहां दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो सशस्त्र माओवादियों को ढेर कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बासागुड़ा क्षेत्र में 10 से 15 माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल जंगल क्षेत्र में आगे बढ़े, माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई।
मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि घटनास्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान एसीएम हुंगा मड़काम उर्फ पंचुगा, निवासी ग्राम पूवर्ती (थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा) और पीपीसीएम आयती मुचाकी उर्फ जोगी, निवासी ग्राम पीनाचन्दा (थाना पामेड़, जिला बीजापुर) के रूप में हुई है। दोनों माओवादी पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े थे और उन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Bijapur Encounter के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल, एक मैगजीन में 9 राउंड, 12 बोर का देशी कट्टा, 5 राउंड कारतूस, स्कैनर सेट, कार्डेक्स वायर, माओवादी पिट्ठू, साहित्य और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
