दशहरे के दिन करें इस पक्षी के दर्शन, सफलता से भरा होगा पूरा साल…हाथ की कलाई पर यह फूल बांधना भी शुभ!

हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत खास महत्व होता है. पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं सदियों से इस त्योहार के दौरान कई शुभ संकेतों पर ध्यान दिया जाता है, जिनमें से एक है पक्षियों का दिखना. मान्यता है कि कुछ विशेष पक्षियों का दिखना दुर्गा पूजा के दौरान शुभ संकेत देता है. बता दें कि हिंदू धर्म में पक्षियों को देवी-देवताओं का दूत माना गया है. साथ ही ये प्रकृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.

उनमें से एक पक्षी ऐसा है, अगर विजयादशमी के दिन देख लें तो सालों भर आपके घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी और हमेशा घर में खुशहाली बनी रहेगी. कौन सा है वह पक्षी, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
नवरात्रि के दिनों में विजयादशमी की तिथि बेहद खास होती है. क्योंकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और इसी दिन रावण दहन भी होता है. इस साल 2 अक्टूबर को विजयादशमी तिथि पड़ रही है. दशमी की तिथि का महत्व इसमें है कि इस दिन मां दुर्गा ने असुरी शक्ति को नीचे दबाया और उन्होंने भगवान शिव का साथ दिया. यह दिन शक्ति और शिव के साथ एकत्र आने का प्रतीक है.

विजयादशमी के दिन जरूर करें इस पक्षी का दर्शन
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नीलकंठ भगवान शिव का ही रूप माना जाता है. इसके दर्शन से मानव आत्मा को शांति और मनवांछित फल की प्राप्ति की आशा होती है. नीलकंठ का दर्शन मात्र करने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है और उन्हें दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर नीलकंठ पक्षी का दर्शन कहीं नहीं हो पाता तो फोटो में भी दर्शन कर सकते हैं.
अपराजिता फूल का करें पूजन
विजयादशमी के दिन अपराजिता फूल का पूजन जरूर करना चाहिए. यह मां दुर्गा का सबसे प्रिय फूल होता है. इस दिन अपराजिता फूल का पूजन कर अगर अपने हाथ की कलाई पर बांधते हैं तो किसी भी प्रकार की बाधा आपको छू नहीं सकती और जीवन में हमेशा तरक्की ही प्राप्त होगी.