व्यापार: जीएसटी परिषद की बैठक शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दिखी। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 से 752.64 अंक नीचे आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 6 पैसे गिरकर 88.16 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का कैसा रहा हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में बंद हुए। हालांकि, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख लाभ में रहे।
सतर्कता के बीच बिकवाली से बाजार में गिरावट
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूत वृहद आंकड़ों से शुरुआती बढ़त गंवा दी। जीएसटी परिषद की बैठक ओर वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) की समाप्ति से पहले सतर्कता के बीच मुनाफावसूली के कारण बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया।
03 सितंबर से शुरू होगी दो दिवसीय जीएसटी परिषद की बैठक
जीएसटी परिषद की नई दिल्ली में 3 सितंबर से दो दिवसीय बैठक हो रही है, जिसमें दरों में प्रस्तावित कटौती पर चर्चा की जाएगी।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को श्रम दिवस की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 69.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.72 प्रतिशत बढ़कर 69.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,344.93 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 80,364.49 पर और निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 24,625.05 पर बंद हुआ।