“बदायूं की कचहरी में सनसनी: मुकदमे की तारीख पर आए ससुर पर दामाद-भाईयों ने किया जानलेवा हमला — अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की भारी विफलता”

    बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। यहां भरी कचहरी में एक बुजुर्ग शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम दिया मृतक के दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर। कचहरी में अपने मुकदमे की पैरवी करने आए एक ससुर की उसके दामाद और उसके भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार को हुई। दामाद और उसके भाइयों ने ससुर पर हमला कर दिया। इस हमले में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं। पारिवारिक रंजिश और रुपयों के विवाद के चलते यह हत्या हुई।

    बदायूं में यह घटना सहसवान इलाके की है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जतकी के रहने वाले मोहम्मद मियां एक मुकदमे में वादी थे। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह सहसवान में न्यायालय परिसर में पैरवी के लिए आए थे। तभी उनके दामाद गुल सबाब अपने तीन भाइयों के साथ कचहरी परिसर में घुस आया। उसने अचानक मोहम्मद मियां पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मोहम्मद मियां को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए। कचहरी परिसर में मारपीट होते देख अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद वकील और पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए। उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी तीन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घायल मोहम्मद मियां को पुलिस ने तुरंत सहसवान सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दी।

     पुलिस ने मोहम्मद मियां की शिकायत पर ही दामाद गुल सबाब, शादाब, अल्ताफ और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दामाद और ससुर के बीच मुकदमे को लेकर रंजिश थी। उन्होंने कहा, "मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कल कराया जाएगा।"

    यह पहली बार नहीं है जब गुल सबाब ने मोहम्मद मियां पर हमला किया था। एक साल पहले भी गुल सबाब ने मोहम्मद मियां पर जानलेवा हमला किया था। उस समय मोहम्मद मियां ने गंभीर हालत में अपनी जान बचाई थी। परिजनों का कहना है कि उस घटना के बाद से ही दोनों परिवारों में विवाद और बढ़ गया था। इसी रंजिश के चलते गुरुवार को कचहरी परिसर में हमला कर मोहम्मद मियां की हत्या कर दी गई। मोहम्मद मियां के बेटे साहिल ने बताया कि उनके पिता और दामाद के बीच रुपयों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी मुकदमे की पैरवी के लिए गुरुवार को मोहम्मद मियां कचहरी आए थे। वहीं पर उन पर हमला कर दिया गया। मोहम्मद मियां के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी और तीनों बेटों की अभी शादी नहीं हुई है। बेटे साहिल ने बताया कि पिता की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने आरोपी गुल सबाब को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।