कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो गांव में गुरुवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्कर्ष सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पिता इंद्रजीत सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला सहसंघ चालक हैं। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विवाद खेत में जानवर के चराने को लेकर हुआ। उत्कर्ष सिंह की अपने खेत में जानवर चरने को लेकर कन्हई यादव के परिवार से बहस हुई। इसके बाद कन्हई के चार लड़कों ने बाजार से घर लौट रहे उत्कर्ष को रास्ते में घेर लिया और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों हमलावर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके। फिलहाल हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आरोपियों ने बेरहमी से हत्या करते हुए आंख और कान काट डाला। साथ ही काफी देर तक गला दबाकर बैठे रहे।
पुरानी रंजिश का मामला, आरोपियों की पहचान
पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता ने ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव, ज्ञान यादव पुत्रगण कन्हई यादव के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एक अन्य अभी फरार है।