अलीगढ़ । थाना हरदुआगंज क्षेत्र में ग्राम चंगेरी नहर पटरी के पास एक व्यक्ति का नर कंकाल, कपडे, चप्पल आदि मिलने से हड़कम्प मच गया था। नर कंकाल की पहचान मृतक के परिजनों ने दिनेश उर्फ अबनू के रूप में कर ली। पुलिस ने 58 दिन बाद सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारे दोस्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो दोस्तों ने ऑनलाइन लूडो गेम खेलने क दौरान जीते गए रुपये मांगने पर युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। ऑनलाइन लूडो गेम में जीते 7000 रुपये न मिलने पर युवक ने दोस्त की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 58 दिन बाद हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है। विगत 5 नवंबर को थाना हरदुआगंज क्षेत्र के नगरिया भूड़ निवासी दिनेश कुमार उर्फ अबनू के घर से कहीं चले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 14 नवंबर को ग्राम चंगेरी नहर पटरी के पास एक व्यक्ति का नर कंकाल, कपडे, चप्पल आदि मिले थे, जिसकी पहचान गुमशुदा दिनेश कुमार उर्फ अबनू के रूप में की गई। घटना के खुलासे के लिए थाना हरदुआगंज-स्वॉट व सर्विलांस की टीमों का गठन किया गया। 22 दिसंबर को मृतक की मोटरसाईकिल गांव मई के जगंल में बनी अस्थाई नहर के पास से मिले। जांच, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार कई संदिग्धों से पूछताछ हुई। सीडीआर, टॉवर डम्प, सीसीटीवी फुटेज व डीएनए प्रोफाइलिंग से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारे विष्णु को थाना क्षेत्र हरदुआगंज से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को 25000 रुपये नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है। पूछताछ में विष्णु ने बताया कि दिनेश कुमार उर्फ अबनू साथ में पैसे लगाकर ऑनलाइन लूडो खेला। जिसमें उसने 7000 रूपये दिनेश से जीत लिये थे। पैसे मांगने पर मृतक पैसे नहीं दे रहा था। मृतक ने गाली गलौच कर धमकी भी दी । 3 नवंबर को दिनेश का कॉल फिर से लूडो खेलने के लिए या। दोनों ने मिलकर लूडो खेला । जिसमें मृतक दिनेश 10000 रूपये और हार गया । जब उससे पैसे मांगे तो वह धमकी देने लगा। आक्रोशित होकर आरोपी ने दिनेश के सिर पर बसौली से वार कर हत्या कर दी और मोटरसाईकिल को गांव मई के जगंल में बनी अस्थाई नहर के पास छिपा दिया था।
नर कंकाल का सनसनीखेज खुलासा देस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
