नई दिल्ली। अरुणा ईरानी जब महज 9 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 1958 में अपना करियर शुरू किया था। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ने शिकवा, तलाक, सरहद, गंगा-जमुना, गूंगी लड़की, टार्जन द स्टॉर्म जैसी फिल्मों में काम किया।
हिंदी के अलावा अरुणा ईरानी ने कन्नड़-मराठी और गुजराती सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया। अपने पूरे करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी को-स्टार रहीं शबाना आजमी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। अरुणा ईरानी ने बताया कि एक बार शबाना आजमी उनके माथे पर टीका देखकर काफी चिल्लाई थीं, क्यों इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने बताई।
अरुणा ईरानी ने ऐसे कपड़ों के साथ लगाया था टीका
बीते दिनों अरुणा ईरानी के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे। एक्ट्रेस ने दो बार कैंसर होने के साथ-साथ अपने फिल्मी सफर और को-एक्टर्स को लेकर कई राज खोले। इन्हीं में से एक किस्सा अरुणा और शबाना आजमी का भी है, जो उन्होंने लहरे रेट्रो से खास बातचीत करते हुए सुनाया।
अरुणा ईरानी से जब हाल ही में उनके शर्ट और जैकेट के साथ बिंदी लगाने के अतरंगी फैशन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस को वह दिन याद आ गए, जब इसी की वजह से वह शबाना आजमी से डांट खाई थीं। उन्होंने कहा,
"मुझे याद है कि एक फिल्म आई थी हम पांच, वह बोनी कपूर की फिल्म थी। हम मेलाकोटे में शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त मुझे शूट पर जाना था, तो मैंने स्कर्ट और ब्लाउज के साथ टीका लगाया हुआ था। वो देखकर शबाना जी अरुणा कहकर जोर से चिल्लाईं और उन्होंने मुझे बुलाकर कहा कि इधर आ..ये ड्रेस पर कोई टीका लगाता है"।
अरुणा ईरानी ने कहा मैं तो बिकिनी पर भी लगा लूं
अरुणा ईरानी ने बातचीत करते हुए आगे कहा, "जैसे ही उन्होंने टीका हटाया तो मैंने कहा इधर दे दो। उन्होंने मुझे कहा कि ऐसी ड्रेस पर तू टीका लगाती है, तो मैंने उन्हें कहा कि मैं तो बिकिनी पर भी लगा लूं"। आपको बता दें कि शबाना आजमी और अरुणा ईरानी ने एक साथ अनोखा बंधन से लेकर फकीरा, चोर-सिपाही, खून की पुकार, नसीहत सहित एक दर्जन फिल्मों में साथ काम किया।
उनकी फिल्म हम पांच 19 दिसंबर साल 1980 में रिलीज हुई थी, जिसमें संजीव कुमार से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नावल, राज बब्बर, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े-बड़े दिग्गज सितारे नजर आए थे।