पत्नी पूनम संग हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, जताई संवेदनाएं

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है। अपने जुहू स्थित आवास पर ही-मैन का उपचार चल रहा है, जहां उनके लिए घर पर ही आईसीयू वॉर्ड तैयार किया गया है। इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनकी सेहत का हाल जानने व उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ अभिनेत्री हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे।

लिखा- 'परिवार के कुशलक्षेम की जानकारी ली'

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वे, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा व अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी नजर आ रहे हैं। इसके साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, 'अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हमारी बेहद प्यारी पारिवारिक मित्र, बेहतरीन इंसानों में से एक, अदाकारा, शानदार कलाकार और एक योग्य सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। हमने अपने बड़े भाई और उनके परिवार के कुशलक्षेम के बारे में भी जानकारी ली'।

नेटिजन्स ने दिया रिएक्शन

एक्टर के पोस्ट पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। अधिकांश यूजर्स धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानना चाह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार मुलाकात'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हेमा मालिनी की तारीफ में कही एक-एक बात सच है'। एक यूजर ने लिखा, 'हम भी धर्मेंद्र की जल्द रिकवरी और पूरे परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रहे हैं'।

मथुरा से सांसद हैं हेमा मालिन

बता दें कि हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हैं। वे इस क्षेत्र से लगातार तीन बार से बतौर सांसद कार्य संभाल रही हैं। धर्मेंद्र की बात करें तो उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल एक्टर अपने जुहू स्थित आवास पर हैं, जहां घर पर ही चार नर्स और एक डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।