मायके में सुरक्षित समझ रही थी खुद को, 4 माह की गर्भवती महिला के साथ दो युवकों ने किया कथित दुष्कर्म, उपचार जारी

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मायके में रह रही चार माह की गर्भवती युवती को दो लोगों ने अगवा कर हैवानियत की। दरिंदों के सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने से युवती की हालत गंभीर हो गई, जिसे लेकर परिजनों ने सरकारी हास्पिटल में भर्ती कराया है। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जिले में लड़कियों और मासूमों के साथ शर्मनाक अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। नारी सशक्तीकरण के लिए पुलिस की चलाए जा रहे कार्यक्रमों से भी गुंडों और शोहदों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। इस बीच हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में हैवानियत और मानता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसे लेकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए है। थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 वर्षीय युवती अपने पिता के घर रह रही है। वह चार माह की गर्भवती भी है। परिजन खेतीबाड़ी के लिए घर से बाहर गए थे। तभी गांव के ही दो लोग घर में घुस गए और युवती को अगवा कर खेत ले गए।
 
मामला जानिए
दोनों युवकों ने चार माह की गर्भवती युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किया, जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। दरिंदे युवती की हालत देख मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवती को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव के लोग हतप्रभ है। सूचना पाते ही कुरारा थाना पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
चार माह की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर कुरारा थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों पर मुकदमा लिखा गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बताया कि घटना में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।