अपना घर वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों की शिकारा सैर

भोपाल। अपना घर वृद्ध आश्रम से जुड़े 24 दादा-दादी ने मंगलवार को भोपाल के बोट क्लब में शिकारा बोट की सैर कर यादगार पल बिताए। महापौर मालती राय भी इस अवसर पर बुजुर्गों के साथ मौजूद रहीं और उन्होंने बड़े तालाब की शांत लहरों के बीच शिकारा में सवार होकर दादा-दादी के साथ समय साझा किया। सुबह से ही माहौल उत्साह से भरा रहा। शिकारा बोट पर सवार होते ही बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में उत्सुकता साफ दिखाई दी। अपना घर की संचालक माधुरी मिश्रा ने बताया कि बड़े तालाब के बीच बहती ठंडी हवा और चारों ओर फैली हरियाली ने ऐसा एहसास कराया मानो कश्मीर की वादियां भोपाल में उतर आई हों। इस दौरान दादा-दादी ने तालाब की खूबसूरती का आनंद लिया, एक-दूसरे से बातचीत की और यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं। कई बुजुर्गों ने इसे अपने जीवन का खास अनुभव बताया।
महापौर मालती राय ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं और उनके सम्मान, मनोरंजन व सामाजिक जुड़ाव के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से बुजुर्गों में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मीयता का भाव बढ़ता है। कार्यक्रम में मौजूद आयोजकों ने बताया कि अपना घर परिवार का उद्देश्य बुजुर्गों को केवल सहारा ही नहीं, बल्कि खुशहाल और सम्मानजनक जीवन देना है। बोट क्लब में हुई यह शिकारा सैर इसी सोच का हिस्सा रही, जिसने दादा-दादी के चेहरे पर खुशी और मन में नई यादें जोड़ दीं।