शिवपुरी की हनी ट्रैप गैंग, पति और पत्नी झांसा देकर घर बुलवाते और उतरवाते थे कपड़े

शिवपुरी: किसी बहाने से पहले लोगों का घर बुलाना और फिर जबरन उनके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना. मतलब यह गैंग लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देती और फिर उनसे मोटी रकम वसूलती थी. इस गिरोह में शामिल 2 महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं गैंग के कुछ साथी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार होने वालों में पति और पत्नी शामिल है. लाखों रुपए के साथ लग्जरी कार पुलिस ने जब्त की है.

हनी ट्रैप गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

यह मामला शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र का है. यहां थाने में एक शिकायत पहुंचते ही पुलिस अलर्ट हो गई है और इस गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस के जाल में फंसते ही हनी ट्रैप गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया. इसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. गिरोह के कई सदस्य अभी फरार हैं.

बीमा एजेंट ने दिखाई हिम्मत

वैसे तो यह गैंग अब तक कई लोगों को अपना निशाना बना चुकी थी लेकिन एक बीमा एजेंट ने हिम्मत दिखाकर इस पूरे मामले का पर्दाफाश करवाया. बदमाशों के इस गिरोह ने बीमा करवाने के बहाने एक बीमा एजेंट को अपने घर बुलवाया और हथियार की नोक पर उसे धमकाया. इसके बाद उसके जबरन कपड़े उतरवाए और फिर महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बनाए गए. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल करने का सिलसिला. इस ब्लैकमेल से तंग आकर इस बीमा एजेंट ने हिम्मत दिखाई और फिर थाने पहुंचकर पूरा मामला बताते हुए पुलिस को शिकायत की.

घर बुलाकर कपड़े उतरवा लेती थी गैंग

करैना थाना क्षेत्र के खनियाधाना गांव के एक बीमा एजेंट ने 25 जुलाई को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. थाने में दर्ज शिकायत में बीमा एजेंट ने पुलिस को बताया कि ज्याेति यादव निवासी करैरा ने उसे बीमा करवाने घर बुलाया और अपने घर के कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद धमकाया और जबरन कपड़े उतरवाकर अपने साथ वीडियो बनाए. इसके बाद वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी.

बीमा एजेंट से ऐंठे लाखों रुपए

बीमा एजेंट ने शिकायत में बताया कि अब तक वह 2 साेने की अंगूठी, 1 गले की चेन और 2 लाख 48 हजार नगद लेकर ब्लैकमेल कर चुकी है. पुलिस ने इस मामले में ज्याेति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव निवासी करैरा एवं 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी.

 

 

3 गिरफ्तार और कई की तलाश जारी

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि "इस मामले में जब ज्याेति काे हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे उसने अपने 2 साथी जितेंद्र यादव उम्र 30 साल निवासी करैरा और अंजलि पत्नी जितेंद्र यादव उम्र 26 साल निवासी झवरा वाली माता मंदिर के पास करैरा के भी शामिल हाेने की बात बताई. इसके बाद इन दाेनाें काे भी गिरफ्तार कर लिया गया. अंजलि ने बताया कि साेने के जेवरात उसके पति के पास हैं. इसके बाद ब्लैकमेल कर वसूली गई रकम से खरीदी गई कार के साथ 2 लाख की नगदी आरोपियों के पास से जब्त की है. बदमाशों की गैंग में कई और लोग शामिल हैं. जिनकी तलाश की जा रही है."