सरकारी अस्पताल में रूह कंपा देने वाली लापरवाही…पट्टी काटते वक्त मासूम का कटा अंगूठा, मचा हड़कंप

Indore News: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के न्यू चेस्ट वार्ड में नर्सिंग लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां भर्ती डेढ़ माह के मासूम का इंट्राकैथ बदलते समय नर्सिंग ऑफिसर ने जल्दबाजी और असावधानी से कैंची चला दी, जिससे बच्चे का अंगूठा कटकर अलग हो गया और नीचे गिर पड़ा. यह घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है.