शुरू हुई ‘The Wives’ की शूटिंग, मधुर भंडारकर फिर लाएंगे रियलिटी से भरी कहानी

अपनी कहानियों के जरिए फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री के पीछे की कहानी दिखाने वाले निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर अब एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड सेलेब्स की पत्नियों की कहानी को दिखाने की कोशिश करेंगे। उनकी फिल्म ‘द वाइव्स’ बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस महिलाओं के पीछे छिपी अनकही सच्चाई को उजागर करेगी। फिल्म आज से फ्लोर पर आ गई है।

साल की शुरुआत में हुई थी फिल्म की घोषणा

इस फिल्म की घोषणा मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में की थी। ‘द वाइव्स’ में सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसंड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की आज से शूटिंग शुरू हो गई है।

समाज की एक और ग्लैमरस परत को हटाना चाहते हैं मधुर

इस फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर का कहना है कि ‘द वाइव्स’ के साथ मैं समाज की एक और ग्लैमरस परत को हटाना चाहता हूं और दिखाना चाहता हूं कि असल में इसके पीछे क्या छिपा है। यह फिल्म उन महिलाओं के रहस्यों, संघर्षों और लचीलेपन पर एक बोल्ड और बेबाक नजरिया पेश करेगी, जिन्हें अक्सर देखा जाता है, लेकिन शायद ही कभी सुना जाता है।

फैशन और बॉलीवुड की दुनिया की पीछे की कहानी दिखा चुके हैं मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर इससे पहले ‘फैशन’, ‘चांदनी बार’, ‘हीरोइन’ और ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग इंडस्ट्री के चमक के पीछे की दुनिया को अपनी फिल्मों में दिखा चुके हैं। अब वो बॉलीवुड स्टार पत्नियों की चमकदार दुनिया में उतर रहे हैं और इसके पीछे की कहानी को लेकर आ रहे हैं। एक ऐसी दुनिया जो गपशप और चौंका देने वाली लग्जरीनेस से भरी हुई है। भंडारकर का लक्ष्य लाइमलाइट के पीछे की सच्चाई को उजागर करना। पीजे मोशन पिक्चर्स के निर्माता प्रणव जैन के साथ मधुर भंडारकर का ये दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले दोनों ‘इंडिया लॉकडाउन’ के नाम से ओटीटी पर एक फिल्म ला चुके हैं। इसे काफी पसंद किया गया था।