नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के लिए अनदेखी पर बात की है। उन्होंने कहा कि जब आपको पता है कि आप टीम में या प्लेइंग 11 में जगह बनाने के हकदार हैं और मौका न मिले तो निराशा होती है। बता दें कि, एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होगी। भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
श्रेयस अय्यर संभालेंगे भारतीय ए टीम की कमान
दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय ए टीम का नेतृत्व करते देखा जाएगा। एशिया कप टीम में श्रेयस की अनदेखी के बाद से सवाल उठ रहे थे। बेहतर फॉर्म के बावजूद वह टीम में जगह नहीं बना पाए। आईपीएल 2025 में अय्यर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए, उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। पारी को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता भी शानदार रही, जिसका अंदाजा 79.1% कंट्रोल रेट से लगाया जा सकता है।
अनदेखी पर क्या बोले अय्यर?
अब श्रेयस अय्यर ने एशिया कप स्क्वॉड में अपनी अनदेखी पर खुलकर बात की है। उन्होंने iQOO पॉडकास्ट में कहा, 'यह तभी निराशाजनक होता है जब आपको पता होता है कि आप टीम में, प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार हैं। उस समय यह निराशाजनक होता है। लेकिन साथ ही, जब आपको पता होता है कि कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, तो आप उसका समर्थन करते हैं। आखिरकार, लक्ष्य टीम की जीत होती है और जब टीम जीत रही होती है, तो सभी खुश होते हैं। लेकिन जैसा कि मैं ईमानदारी की बात करता रहता हूं, अगर आपको मौका नहीं मिलता है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ तभी प्रदर्शन करना है जब कोई देख रहा हो। यहां तक कि जब कोई नहीं देख रहा हो, तब भी आपको अपना काम करते रहना चाहिए। यही ईमानदारी है।'
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर की बात
श्रेयस अय्यर को पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलते देखा गया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया और टीम को फाइनल में पहुंचाया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। उन्होंने कहा, 'भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अब तक का सबसे अच्छा एहसास था।'
'तैयारियां असफलताओं को खत्म कर देती हैं'
अय्यर ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए तैयारी बेहद जरूरी होती है क्योंकि इससे लंबे समय में असफलता की संभावना खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम कहते रहते हैं, आपको अपनी तैयारियों पर भरोसा रखना होगा। जब आप एक खास तरीके से खुद को तैयार करते हैं, तो मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान के बाहर आपके प्रदर्शन का ही प्रतिबिंब होता है। अगर आपकी तैयारी सही है, तो सब कुछ बस एक प्रतिबिंब है। यह (असफलता) एक या दो बार ही हो सकती है, उससे ज्यादा नहीं। अगर आपकी तैयारी अच्छी है और अगर आप एक या दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो तीसरे मैच में आप जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह मैंने अनुभव किया है।'