शुभमन और जडेजा को झटका, नई टीम में नहीं मिला मौका

नई दिल्ली : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने जैसा परफॉर्मेन्स किया है, उसके बाद उन्हें दुनिया की किसी भी टीम में जगह दी जा सकती है. मगर, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो अपनी टीम चुनी है, उसमें उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को बाहर रखा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों की कंबाइड प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत के जितने खिलाड़ियों को चुना है, उसमें गिल और जडेजा नहीं हैं.

टेस्ट सीरीज में गिल और जडेजा

शुभमन गिल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन 4 शतक और 75 से ज्यादा की औसत के साथ बनाए थे. गिल अगर सबसे सफल बल्लेबाज रहे तो रवींद्र जडेजा सबसे सफल ऑलराउंडर के तौर पर सीरीज में उभरे थे. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 516 रन तो बनाए ही. उसके अलावा गेंद से उन्होंने 7 विकेट चटकाए. हालांकि, गिल और जडेजा के इस प्रदर्शन को ब्रॉड ने लगता है नजरअंदाज कर दिया है. यही वजह है कि उन्होंने उन्हें अपनी टीम में नहीं चुना.

ब्रॉड की प्लेइंग XI में कौन-कौन?

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट सीरीज के बाद किन खिलाड़ियों को भारत-इंग्लैंड की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, आइए अब पहले जरा वो देखते हैं. उन्होंने बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को रखा है. नंबर 3 पर ब्रॉड ने ओली पोप को चुना है. जबकि नंबर 4 के लिए जो रूट को. 5वें नंबर पर हैरी ब्रूक हैं, जबकि छठे पर बेन स्टोक्स. ब्रॉड ने स्टोक्स को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है.

ऋषभ पंत को स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. 8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में जगह बनाई है. जबकि जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में तीन पेसर हैं.

क्यों नहीं चुने गए गिल और जडेजा?

ब्रॉड के चुने टीम पर गौर करें तो टॉप ऑर्डर में शामिल किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन गिल या जडेजा से उम्दा नहीं रहा है. तो फिर सवाल है कि ब्रॉड ने उन्हें क्यों नहीं चुना? हो सकता है कि सीरीज में जिस नंबर पर वो दोनों खेले हैं, ब्रॉड की टीम में उस नंबर पर वो फिट नहीं रहे हों. अगर टीम का चुनाव उस नजरिए से हुआ है तो भी गिल और जडेजा का बाहर होना समझ आता है. लेकिन, ऐसा प्रदर्शन के आधार पर है तो फिर ब्रॉड की चुनी टीम समझ से परे हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड की कंबाइंड प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज