शुभमन गिल का विराट धमाका: एक ही मैच में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, गावस्कर भी रह गए हैरान

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हेडिंग्ल टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने के बाद गिल ने एजबेस्टन में पहली पारी में दोहरा शतक जमाया और दूसरी पारी में भी उनके बल्ले ने आग उगली। गिल ने दूसरी पारी में वो काम कर दिया है जो अच्छे बल्लेबाज नहीं कर पाए। उन्होंने सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है।

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने अर्धशतक जमाया है और भारत को मजबूत बढ़त भी दिलाई है। उनकी इस पारी ने भारत को जीत की तरफ बढ़ा दिया है।

गिल ने जमाया अर्धशतक

गिल ने पहली पारी में आराम से बल्लेबाजी की थी और विकेट पर पैर जमाने पर फोकस किया था। दूसरी पारी में उन्होंने दूसरा रुख अपनाया और तेज बैटिंग की। गिल ने इस पारी में खुलकर बैटिंग की और अंग्रेज गेंदबाजों का टी20 अंदाज में शिकार किया। इसी दौरान वह इस मैच में 300 रन पूरा करने में सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे।

वह इंग्लैंड में एक मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह एक टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर थे जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कुल 293 रन बनाए थे।

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

इसी के साथ गिल ने अपनी बैटिंग से विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है। गिल कप्तान के तौर पर डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। पांच मैचों की सीरीज का ये दूसरा ही मैच है और गिल ने अभी तक 450 से ज्यादा रन बना दिए हैं। इस मामले में भी वह विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। बतौर कप्तान विराट ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 449 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 429 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 367 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

सुनील गावस्कर भी रह गए पीछे

गिल ने इस मैच में कुल 345 से ज्यादा रन बना लिए है और इसी के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे कर दिया है। गिल एक टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था जिन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों को मिलकर 344 रन बनाए थे।