कई हिस्सों में नजर आने लगते हैं किडनी डैमेज के संकेत

वाशिंगटन। शरीर का महत्वपूर्ण अंग किडनी जब ठीक से काम करना बंद कर देती है, तो इसके शुरुआती संकेत शरीर के कई हिस्सों में नजर आने लगते हैं इनमें आंखें सबसे प्रमुख हैं। अक्सर लोग इन संकेतों को थकान या नींद की कमी समझकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि समय रहते ध्यान न देने पर किडनी पूरी तरह फेल भी हो सकती है। किडनी डैमेज का सबसे आम और बड़ा लक्षण आंखों के आसपास सूजन है। जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती, तो वह खून में मौजूद प्रोटीन को स्टोर करने के बजाय यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है। इससे शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है और तरल पदार्थ ब्लड वेसल्स से निकलकर टिश्यूज में जमा होने लगते हैं। चूंकि आंखों के आसपास की त्वचा बहुत पतली और संवेदनशील होती है, इसलिए सूजन सबसे पहले वहीं दिखाई देती है।
 एक और आम लक्षण है आंखों में खुजली और लालपन । किडनी के खराब होने पर खून में टॉक्सिन्स और यूरिया की मात्रा बढ़ जाती है। यह बढ़ा हुआ यूरिया शरीर के विभिन्न हिस्सों में जमा होकर खुजली पैदा करता है, जिसे यूरिमिक प्रुरिटस कहा जाता है। इससे आंखों में जलन, लालपन और लगातार खुजली महसूस होती है। अगर आपकी नजर अचानक धुंधली होने लगे तो यह भी किडनी से जुड़ी समस्या का परिणाम हो सकता है। दरअसल, किडनी की बीमारी से हाई ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिससे आंखों की रेटिना में मौजूद नाजुक रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इसे रेटिनोपैथी कहा जाता है, जो धीरे-धीरे दृष्टि को कमजोर कर सकती है। सबसे गंभीर लक्षणों में से एक है आंखों में खूनस्राव ।
जब किडनी फेलियर के कारण ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो आंखों की छोटी रक्त वाहिकाएं फट सकती हैं, जिससे सफेद हिस्से में लाल धब्बे या ब्लीडिंग दिखाई देने लगती है। यह स्थिति मेडिकल इमरजेंसी होती है और तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। इसलिए अगर आंखों में सूजन, लालपन या धुंधलापन जैसे लक्षण दिखें, तो इन्हें नजरअंदाज न करें यह किडनी के शुरुआती खतरे का संकेत हो सकता है। समय पर जांच और इलाज से गंभीर नुकसान से बचा जा सकता है। बता दें कि किडनी हमारे शरीर की सबसे मेहनती अंगों में से एक है, जो खून को फिल्टर कर शरीर से वेस्ट मटीरियल और टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है।