छोटे लाल दानों से परेशान त्वचा को मिलेगा आराम: कॉफी में ये 2 चीज़ें मिलाकर करें स्क्रब, हाथ-पैर बनेंगे ग्लोइंग, चेहरा रहेगा अलग

कई लोगों के बाजू और पैरों में किसी-किसी जगह पर लाल रंग के दानों की भरमार होती है। अक्सर लोग इस स्थिति को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि ये दाने किसी तरह के दर्द जैसी समस्या का कारण नहीं बनते हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि लाल से दानों का ये गुच्छा इंसान को दर्द नहीं दे रहा, इसका मतलब ये थोड़ी है कि इन्हें नजरअंदाज किया जाएगा। अब कुछ भी कह लो ये देखने में अजीब ही लगता है। अगर आपकी बाजुओं समेत शरीर के किसी भी हिस्से पर ऐसे दाने हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि इन दानों की समस्या से किस तरह बचा जा सकता है? आइए पहले जान लेते हैं कि इस स्थिति को असल में क्या कहते हैं और इसके लक्षण क्या है?

 गुच्छे वाले दानों को क्या कहते हैं?
दरअसल, इस स्थिति को गुच्छे वाले दाने नहीं, बल्कि स्ट्रॉबेरी स्किन कहते हैं। अब आप कहेंगे कि इसमें स्ट्रॉबेरी का क्या सेंस बन रहा है, तो स्ट्रॉबेरी के फल का टेक्सचर उभरा हुआ दानेदार होता है। इसी तरह जब आपकी त्वचा पर किसी जगह पर लाल या काले दाने उभर आते हैं, तो आप स्ट्रॉबेरी जैसे तो नहीं दिखते हैं। मगर इसकी त्वचा से रिलेट जरूर कर सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी स्किन के लक्षण 
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बाजुओं और पैरों में स्ट्रॉबेरी के बीजों की तरह दिखने वाले छोटे, काले या लाल दाने, जो बंद स्किन पोर्स या इनग्रोन हेयर के कारण होते हैं। इसके लक्षणों में दानेदार या अनइवन स्किन टोन और छोटे लाल उभार जैसी समस्याएं होती हैं। अगर इस स्थिति से बचाव की बात करें, तो आमतौर पर लोग इसके लिए क्रीम या सीरम जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

कंटेंट क्रिएटर ने बताया नुस्खा 
जी हां, कंटेंट क्रिएटर सतिंदर कौर ने इस दानेदार त्वचा की समस्या से निपटने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि उनके बताए, इस नुस्खे को आप पूरी बॉडी पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको इसे चेहरे पर नहीं लगाना है। इससे स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकेगा और त्वचा में नेचुरल निखार भी आएगा। आइए इस नुस्खे इस नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।

नुस्खा बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री 

  • कॉफी पाउडर
  • पिसी हुई चीनी
  • नारियल का तेल

(नोट: सामग्री की मात्रा को जरूरत के हिसाब से तय करें)

कैसे करें इस्तेमाल?
इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में पिसी हुई चीनी लेनी है। इसमें कॉफी पाउडर और नारियल का तेल मिला लेना है। बता दें कि इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर बॉडी पर लगा लेना है। इसे 10 मिनट लगाकर रखना है और फिर पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लेना है। बता दें कि इस स्क्रब से त्वचा पर जमे सारे डेड सेल्स निकल जाएंगे, जिससे त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलेगी। साथ ही, स्किन पोर्स भी क्लीन हो जाएंगे।

कॉफी पाउडर के फायदे 
बता दें कि कॉफी पाउडर को नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर नए सेल्स को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इससे स्किन को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है।

पिसी हुई चीनी के फायदे 
कॉफी की ही तरह चीनी भी नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करती है। इससे स्किन पोर्स में जमा गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ किया जा सकता है। इससे स्किन सॉफ्ट, स्मूथ और ग्लोइंग नजर आती है।

नारियल तेल के फायदे 
नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्क्रबिंग के बाद त्वचा को रूखा होने से बचाती हैं। इससे त्वचा को गहराई तक पोषण मिलता है। ऐसे में स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।