मुंबई: रविवार को मुंबई में फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। इसमें कई फिल्मी सितारे शानदार ड्रेस में पहुंचे। इन सबके बीच, अनन्या पांडे ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री की कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। अभिनेत्री ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में फीमेल यूथ स्टाइल आइकन का पुरस्कार जीता।
अनन्या बोलीं 5 बजे उठी हूं
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या अपनी टीम के सदस्यों के साथ कार्यक्रम के बाद अपनी कार की ओर जा रही हैं। इस दौरान कई लोग उनसे रुकने और पोज देने के लिए कहते हैं।
हालांकि अनन्या नहीं रुकीं। वह अपनी टीम के साथ आगे बढ़ती रहीं। उन्होंने लोगों से कहा 'मैं 5 बजे उठी हूं।' इसके बाद उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि उन्हें जानें दें। फिर वह अपनी कार की ओर चली गईं। फोटोग्राफर उनके पीछे-पीछे चल पड़े।
यूजर्स ने वीडियो पर किए कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा 'बहुत दिक्कत हुई होगी।' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या आपको घर जाकर खाना बनाना है।' एक और यूजर ने लिखा है कि 'मैं हर रोज 4 बजे उठता हूं।' एक अन्य ने लिखा 'आप बहुत खूबसूरत हैं।'
अनन्या का काम
अभिनेत्री ने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग पूरी की है।
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल' में भी काम कर रही हैं।