बदायूं : बदायूं के दातागंज क्षेत्र के गांव सराय में खोदाई के दौरान मिले शिवलिंग के पास अब सांपों का जोड़ा देखे जाने दावा किया गया है। बृहस्पतिवार को कई भक्त शिवलिंग के दर्शन करने यहां पहुंचे। उन्होंने दो सांपों को शिवलिंग के पास देखा। इस पर वह लोग पीछे हट गए। लोगों ने दावा किया है कि दोनों सांप नाग-नागिन थे। कुछ देर परिसर में रहने के बाद नाग-नागिन वहां से चले गए। यह वाक्या इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा।
बीते सोमवार को तालाब की खोदाई के समय गांव सराय में उस समय शिवलिंग निकला, जिस समय वाटर वुमेन शिप्रा पाठक की पंचतत्व पौधशाला का शिलांयास किया गया। दावा किया जा रहा है कि खोदाई के दौरान मिला शिवलिंग कई हजार वर्ष पुराना है, जिसमें पांच मुख बने हुए हैं। शिवलिंग को पौधशाला परिसर में स्थापित कराया गया है। लोग यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंचतत्व पौधशाला में काम करने वाले राजमिस्त्री रवि ने बताया कि बृहस्पतिवार को जब लोग शिवलिंग के दर्शन कर रहे थे, तभी दो सांप वहां पहुंच गए। सांपों को देख लोग डर कर पीछे हट गए। बताया गया कि दोनों सांप कुछ देर तक शिवलिंग के पास रहे, फिर वहां से चले गए। यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए। बता दें कि शिप्रा पाठक ने यहां एक भव्य मंदिर बनाने की भी घोषणा की है।