जिम के बाहर बेटे की पहली हिट – पिता की छाती पर पिस्टल रखकर फायर, घर में की तोड़फोड़

वाराणसी : यूपी के चंदौली जिले में जिम संचालक एवं प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। धरना गांव में सोमवार की रात चार बाइक से आए आठ बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। अरविंद को उनके जिम से बाहर निकालने के लिए बदमाशों ने उनके पिता के सीने पर असलहा सटा दिया था। बदमाशों ने अरविंद को पांच से छह गोलियां मारीं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य लांग्हे के अलावा अलीनगर और मुगलसराय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

जिम संचालक एवं प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव (40) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में आरोपी सभी आठ लोगों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। 

एसपी ने मंगलवार की शाम एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में नामजद सभी आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। 

जिम संचालक की हत्या के बाद गांव में पुलिस तैनात

उन्होंने यह भी बताया है कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। मृतक के गांव और आस-पास के इलाकों में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 
जिम संचालक की थार में भी की तोड़फोड़

हमलावरों ने बाहर खड़ी जिम संचालक की थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और उस पर भी पीछे की तरफ से दो गोलियां चलाईं, साथ ही पत्थर से उसे तोड़ने का भी प्रयास किया। मौके से 315 बोर के तीन खोखे के अलावा प्रतिबंधित बोर के चार से पांच खोखे और कारतूस बरामद हुए हैं। 

पुलिस ने किए आठ नामजद

मंगलवार को अरविंद के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस आठ नामजद और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ बिंदू (40) गांव में ही जिम चलाते थे। वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। 

इसके अलावा पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में उनकी कपड़े की भी दुकान है। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अरविंद गांव में स्थित जिम में कुछ काम कर रहे थे। इसी बीच चार बाइक से आठ की संख्या में बदमाश आए और अरविंद को नीचे बुलाया। अरविंद नीचे जाने से कतराने लगे। 

जिम से नीचे आते मारीं गोलियां

इस दौरान जिम के निचले तल पर मौजूद उनके पिता रामचंद्र यादव के सीने पर बदमाशों ने असलहा सटा दिया। पिता को खतरे में देख अरविंद जिम से नीचे उतरकर आए। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें दबोचा लिया। बदमाशों ने उनकी पिटाई करने के बाद उन पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। 

इस दौरान एक गोली उनके सिर में लग गई। इससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचते, इस बीच बदमाश बाइक से भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने उनकी थार गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। परिवार के लोग उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। 

हत्या के बाद परिजन का हाल बेहाल

अरविंद की मौत होने से पत्नी सिंदो देवी और मां चिंरौजी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई राजू और दीपक के भी आंसू नहीं रुक रहे हैं। घटना के बाद से अरविंद की बेटी अंशिका (14) व बेटा देवांश (08) का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

पहले घर गए, बाद में जिम पहुंचकर की हत्या

जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या से पहले बदमाश उन्हें खोजते हुए पास के गांव में बने उनके घर गए थे। वहां पता चला कि अरविंद अभी जिम में हैं। इसके बाद बाइक सवार बदमाश जिम के नीचे आए और उन्हें बुलाया। अरविंद के जिम से नीचे आते ही बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। 

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद मुकदमा

जिम संचालक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, ब्रिजेश यादव, काजू यादव, राजू यादव, बाबा यादव उर्फ रामअवध यादव उर्फ घूरे, पंकज यादव, रोहित यादव व ओमप्रकाश यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

अरविंद यादव की हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी। कृष्ण मुरारी शर्मा, सीओ, पीडीडीयू नगर