साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भीड़ में घिरे, हालात बेकाबू, भीड़ के दबाव में गिरे सुपरस्टार

साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थलपति विजय की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर देखने को मिला है | मलेशिया से लौटने के बाद विजय चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आए |उनकी एक झलक के लिए हजारों की संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर जमा हुए थे | हालांकि शोर-शराबे और धक्का-मुक्की के बीच विजय के साथ एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.|

दरअसल बात ये है कि फैंस की भारी तादाद के बीच थलपति विजय के लिए अपनी कार तक पहुंचना मुश्किल हो गया था. उन्हें एयरपोर्ट पर हजारों फैंस की भीड़ ने घेर लिया था |एक्टर को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. कोई उन्हें करीब से देखने की कोशिश में लगा रहा तो वहीं किसी ने उन्हें अपने फोन में कैद किया. फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को देखकर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और जमकर हो हल्ला मचाया. इसी बीच गाड़ी तक पहुंचने से ठीक पहले विजय फिसलकर नीचे गिर गए |

फिसलकर नीचे गिरे थलपति विजय

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चेन्नई एयरपोर्ट पर साउथ अभिनेता और टीवीके प्रमुख थलपति विजय अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ रहे हैं | तगड़ी सिक्योरिटी के बीच वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. गाड़ी के पास पहुंचने से पहले एक्टर का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर जाते हैं. हालांकि सुरक्षस कर्मी उन्हें तुरंत संभाल लेते हैं. इसके बाद विजय गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाते हैं |

जन नायकन’ हो सकती है विजय की आखिरी फिल्म

विजय लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ और राजनीति में सक्रियता को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विजय रविवार रात मलेशिया से लौटे थे. जहां वो ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे. ये उनकी आखिरी फिल्म है और ये 2026 में रिलीज होगी | उन्होंने खुद फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है | इसके बाद विजय का पूरा फोकस राजनीति पर रहेगा. उन्होंने साल 2024 में अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (Tamilaga Vettri Kazhagam-TVK) शुरू की थी |