मप्र विधानसभा में स्पीकर कॉफ्रेंस आज

 विधानसभा समितियों की कार्यप्रणाली की होगी समीक्षा

भोपाल। मप्र विधानसभा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है। राजधानी भोपाल में देश के सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक विधानसभा की समितियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा और सुधार के उद्देश्य से हो रही है। इस अवसर पर मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर खुद तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा भवन पहुंचे।
अध्यक्ष तोमर ने बताया कि देश के सात राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के स्पीकर बैठक में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्षों की एक समिति पहले से गठित है, जो समय-समय पर समितियों की कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श करती है। इस बार यह बैठक मप्र विधानसभा भवन में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समीक्षा न केवल समितियों की कार्यदक्षता बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि जनहित के मुद्दों के समाधान की दिशा में भी प्रभावी होगी। इस बैठक की खास बात यह भी है कि मप्र को पहली बार लोकसभा की नई कमेटी की स्पीकर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता का अवसर मिला है। इसमें विधानसभा समितियों को और मजबूत बनाने पर सुझाव, मंथन और रणनीति निर्माण की जाएगी।

ई-विधानसभा की दिशा में भी कार्य जारी
स्पीकर तोमर ने बताया कि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच प्रस्तावित है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों और विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में ई-विधानसभा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कार्यवाही को और अधिक डिजिटल और पारदर्शी बनाया जा सके।