नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के 111वें नंबर के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ ग्रेस हेडन के रिश्ते की डोर बंधी है. उनका उससे खास कनेक्शन बन चुका है. अब सवाल है कि वो है कौन? दोनों के बीच बंधे हम जिस खास रिश्ते की बात कर रहे हैं वो अनमोल है. और ये रिश्ता है पिता और बेटी का. जी हां, मैथ्यू हेडन वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 111वें नंबर के खिलाड़ी हैं और वो स्पोर्ट्स प्रजेंटर ग्रेस हेडन के पिता हैं. पिता और बेटी की ये जोड़ी अक्सर क्रिकेट पर बातचीत करते दिख जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ‘खिलाड़ी नंबर 111’ का ये संयोग
बाएं हाथ के माहिर बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन को लेकर एक दिलचस्प बात भी है. वनडे में वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नंबर 111 ही नहीं हैं बल्कि जब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना पहला शतक जमाया था, तब उन्होंने उसमें रन भी 111 बनाए थे. मैथ्यू हेडन ने ये 111 रन की पारी साल 2001 में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेली थी.
पिता की तरह स्पोर्ट्स से जुड़ीं ग्रेस हेडन
ग्रेस हेडन, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर रहे उसी मैथ्यू हेडन की बेटी हैं. ग्रेस अपने पिता जैसी क्रिकेटर तो नहीं बन सकीं मगर उन्होंने वो प्रोफेशन जरूर चुना, जिसमें उस खेल को अपनी आवाज दे सकें. ग्रेस हेडन आज कई क्रिकेट टूर्नामेंट और लीग में एंकरिंग करती दिखती हैं. फिलहाल, वो भारत में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग को होस्ट कर रही हैं.
ग्रेस हेडन का बॉयफ्रेंड कौन?
ग्रेस हेडन के निजी जिंदगी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के वनडे प्लेयर नंबर 111 यानी अपने पिता मैथ्यू हेडन के साथ उनके रिश्ते काफी मजबूत हैं. ग्रेस हेडन का एक बॉयफ्रेंड भी है, जिसका नाम विल्सन स्टैथम है.
मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसी साल उनकी एक तस्वीर भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय के साथ वायरल हुई थी, जिसके बाद ये अफवाह फैल गई थी कि मुरली विजय उन्हें डेट कर रहे हैं.