नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले का असर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दौरे पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी इस धमाके से बुरी तरह घबराए हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़कर वापस श्रीलंका लौटने की तैयारी कर रहे हैं. मगर ऐसे वक्त में जहां श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को अपने खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए था, बोर्ड ने पूरी टीम को ही धमकी दे दी. बोर्ड ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में ही रुकने का आदेश दिया है और कहा है कि जिसने भी आदेश नहीं माना, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
पाकिस्तान छोड़ने लगे श्रीलंकाई खिलाड़ी
बुधवार 12 नवंबर को कई श्रीलंकाई क्रिकेटर्स के पाकिस्तान छोड़ने की खबरें आने लगी. कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुरक्षा को लेकर चिंतित करीब 8 से 10 खिलाड़ियों ने अपने देश वापस लौटने का फैसला कर लिया था. बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और देश के इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा का दिलासा देने की कोशिश की लेकिन ये नाकाम रही और गुरुवार 13 नवंबर को सीरीज के दूसरे मैच से पहले ही खिलाड़ियों दौरा बीच में छोड़ने का फैसला कर लिया था.
मगर देर रात श्रीलंका क्रिकेट ने एक चौंकाने वाला बयान जारी करते हुए अपने खिलाड़ियों की जान ही जोखिम में डालने का फैसला कर लिया. SLC ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि वो लगातार PCB के संपर्क में है और इस दौरे पर खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक, टीम के हर सदस्य की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
श्रीलंका बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को धमकाया
बोर्ड ने अपने आदेश में कहा कि सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को पाकिस्तान में रुककर सीरीज पूरी करनी होगी और अगर कोई भी सदस्य वापस लौटता है तो बोर्ड उनके बदले दूसरे खिलाड़ियों को भेजने की व्यवस्था करेगा.मगर इस बयान का सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पहलू अंत में आया. SLC ने अपने खिलाड़ियों को कार्रवाई की धमकी भी दी. SLC ने लिखा, “अगर कोई भी खिलाड़ी, कई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के सदस्य SLC के आदेश के बावजूद लौटता है, तो उनकी इस हरकत के खिलाफ एक आधिकारिक समीक्षा प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस समीक्षा के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.”
पहले ODI के दिन हुआ धमाका
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार 11 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था. ये मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था, जो राजधानी इस्लामाबाद से जुड़ा हुआ शहर है. इस मैच से कुछ घंटे पहले ही इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमलावर ने कार में धमाका कर दिया था, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, उस वक्त तो सीरीज का पहला मैच बिना किसी परेशानी के खेला गया लेकिन अगले दिन से ही श्रीलंकाई क्रिकेटर सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगे.
