मुंबई: निर्माताओं ने आज शुक्रवार को अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया। इस शो में मनोज बाजपेयी फिर से जासूस श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं।
परिवार को पता चला सच
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत से होती है, जो अपने परिवार को बताता है कि वह एक जासूस है। आगे दिखता है कि श्रीकांत को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। श्रीकांत अपने परिवार के साथ भागने की कोशिश करता है और उसका दोस्त जेके उसे बचाने की कोशिश में है।
जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी आए नजर
इस ट्रेलर में निमरत कौर शानदार अंदाज में नजर आई हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत भी इसमें ड्रग तस्कर की भूमिका में दिखे हैं। यानी कि ये तीसरा सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
