बालोद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 10 ग्रामीण घायल

Balod Dog Bite News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। बुधवार को हालात उस वक्त और गंभीर हो गए, जब एक ही दिन में बेकाबू कुत्तों ने 10 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इन घटनाओं में बच्चे भी घायल हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार, नारागांव गांव में आवारा कुत्तों ने आठ लोगों को अपना शिकार बनाया। वहीं, नर्रा गांव में दो ग्रामीण कुत्तों के हमले में घायल हो गए। अचानक हुए इन हमलों से गांवों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत घायलों को लेकर गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से परेशानी और बढ़ गई।

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते तीन घायलों को बालोद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि सात अन्य को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजना पड़ा। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और उनके परिजन अस्पतालों में मौजूद हैं। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है। गांवों में मुनादी करवाकर लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की गई है। वहीं, ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि यदि समय रहते आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ा गया, तो भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।