“Suryakumar ने कहा– टेनिस का ट्वीनर शॉट क्रिकेट में भी खेलना चाहता हूँ”

विंबलडन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के कई सितारे इसके मैच का लुत्फ उठाने लंदन के सेंटर कोर्ट पहुंचे। इसी कड़ी में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पत्नी देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे। विंबलडन ने उनकी तस्वीरें साझा की हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि टेनिस का कौन सा शॉट वह क्रिकेट के मैदान भी खेलना चाहेंगे? इस पर सूर्यकुमार ने एक ऐसे टेनिस शॉट का नाम लिया, जिसमें नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज ही माहिर हैं। इन महान टेनिस खिलाड़ियों ने इस शॉट पर खूब अंक बटोरे हैं, लेकिन क्रिकेट के फील्ड पर सिर्फ सूर्यकुमार ही यह शॉट लगा सकते हैं।

शॉट का नाम है ट्वीनर

इस टेनिस शॉट का नाम ट्वीनर है। इसे हॉटडॉग शॉट भी कहा जाता है। इस शॉट में गेंद को खिलाड़ी टांगों के बीच से खेलता है। इस दौरान का खिलाड़ी का मुंह नेट से दूर या अपोजिट साइड रहता है। यह एक चुनौतीपूर्ण शॉट है, जिसके लिए समय, संतुलन और पकड़ की अच्छी समझ की आवश्यकता होती है। हालांकि, यह प्रभावशाली है और कभी-कभी डिफेंस के लिए महत्वपूर्ण भी है।

जोकोविच कई बार खेल चुके

जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में फैबियो कोबोली के खिलाफ भी इस शॉट का इस्तेमाल किया था। इसमें टेनिस खिलाड़ी पीछे जाते हुए टांगों के बीच से शॉट खेलता है। इसे क्रिकेट के फील्ड पर दोहराना बेहद मुश्किल है। क्रिकेट में कई बार गेंद बल्ले का किनारा लेकर टांगों के बीच से निकल जाती है, लेकिन सूर्यकुमार इस शॉट पर बाउंड्री बटोरना चाहते हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार के लिए हालांकि, यह शॉट मुश्किल नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह मैदान पर ऐसे कई चौंकाने वाले शॉट लगा चुके हैं। कई ऐसे मुश्किल अनऑर्थोडॉक्स शॉट उन्होंने इतनी आसानी से खेले हैं कि देखने वाला हैरान रह जाता है।

यूरोप दौरे पर हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार फिलहाल हर्निया के ऑपरेशन के बाद रिहैब में हैं। उन्होंने हाल ही में जर्मनी में इसका ऑपरेशन कराया था। यह तीन साल में सूर्यकुमार का तीसरा ऑपरेशन था। इससे पहले 2023 में उनके टखने का ऑपरेशन हुआ था और 2024 में खेल हर्निया की भी सर्जरी हुई थी। वह पिछले काफी समय से यूरोप में हैं और अलग-अलग जगहों का भ्रमण कर रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी देविशा भी मौजूद है। बांग्लादेश का दौरा टलने के बाद हाल फिलहाल में सूर्यकुमार को कोई मैच नहीं खेलना है। आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। उन्होंने 717 रन बनाए थे।