सुजुकी ने पेश की नई एक्सबीईई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर

नई दिल्ली । सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अपनी नई एक्सबीईई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पेश की है। इस अत्याधुनिक मॉडल को “क्रॉसबी” नाम से भी जाना जाता है। यह मॉडल 2017 में लॉन्च किए गए पुराने वर्जन का फेसलिफ्ट रूप है। कंपनी ने इस नए वर्जन में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई अहम बदलाव किए हैं, जिससे यह पहले से अधिक मॉडर्न और प्रीमियम नजर आती है।
नई एक्सबीईई में कंपनी का झेड12ई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो भारत में बिकने वाली नई स्विफ्ट में भी मिलता है। इसका डिज़ाइन भारत की मारुति एस-प्रेसो से काफी मेल खाता है, हालांकि यह उससे करीब 200 मिलीमीटर लंबी है। 2025 अपडेट में गोल हेडलैंप, सिल्वर गार्निश वाली नई ग्रिल, और नीचे के हिस्से में मोटी क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा, डुअल-टोन पेंटवर्क और नए एलॉय व्हील्स इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इंटीरियर में भी कई सुधार देखने को मिलते हैं। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर कंसोल पर नए स्विचगियर दिए गए हैं, जो भारत में नई मारुति कारों से प्रेरित हैं। गियर लीवर का डिजाइन फ्लोटिंग स्टाइल में है और इंफोटेनमेंट स्क्रीन जिम्नी जैसी दिखती है।
कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद इसका केबिन स्पेस बेहतर बनाया गया है और इसमें कई स्मार्ट स्टोरेज एरिया दिए गए हैं। नई सुजुकी एक्सबीईई ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है। फेसलिफ्ट से पहले इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन था, जिसे अब 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड झेड12ई इंजन से बदला गया है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप में आता है। फिलहाल एक्सबीईई सिर्फ जापान के बाजार में बेची जा रही है, और कंपनी का इसे भारत में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है।