खरगोन की 407 साल पुरानी परंपरा में मां महाकाली ने किया भव्य प्रवेश, सिंह पर सवार और तलवार थामे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
खरगोन: जिले में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 407 वर्ष पुरानी खप्पर परंपरा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाई गई। सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय खप्पर समारोह में मां अम्बे और मां महाकाली के पूजन व शोभायात्रा के साथ विजयादशमी उत्सव की शुरुआत हुई। 407 वर्षों से चली आ…
