टूटेगा अभिरा और अरमान का परफेक्ट फैमिली का सपना, विलेन बनेंगे ये दो लोग
स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का परफेक्ट फैमिली का सपना टूट जाएगा। दरअसल, अरमान और अभिरा की लाइफ में ऐसे दो विलेन हैं जो उन्हें अलग करना चाहते हैं। पहले विलेन का नाम मेहर है। वहीं दूसरे विलेन का नाम कृष है। जी हां, ये दोनों मिलकर अभिरा की…
