
भोपाल नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों 25% गैर‑हाजिरी की छाया, हर दिन 3,100 कर्मचारी गैरहाज़िर
भोपाल। राजधानी भोपाल नगर निगम में अजब-गजब मामला सामने आया है। कर्मचारी तो हैं लेकिन सिर्फ कागजों पर, दफ्तर में सालों साल गायब रहते हैं। बिना ड्यूटी के करोड़ों रुपये की सैलेरी हर महीने निकल रही है। कर्मचारी सालों से ना तो दफ्तर पहुंचे है और ना ही फील्ड पर आए। वहीं अधिकारी गोल मोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी…