
धार्मिक यात्रा में बदल गया मातम, वैष्णोदेवी में हादसे का शिकार हुए मंदसौर के श्रद्धालु, गांव में पसरा सन्नाटा
मंदसौरः मल्हारगढ़ विधानसभा के छोटे से गांव भीलखेड़ी में बुधवार से मातम पसरा है। माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गांव से श्रद्धालु रवाना हुए थे। लेकिन जम्मू के कटरा मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं। इस त्रासदी में फकीरचंद (50) और रतनबाई (65) की मौत हो गई। वहीं, सोहनबाई (47),…