खड़े वाहन में घुसा तेज रफ्तार लोडर, चालक सहित दो की मौत
लखनऊ। राजधानी के बंथरा इलाके में बीती देर रात कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार लोडर वाहन सड़क किनारे खड़े अज्ञात माल वाहक वाहन में जा घुसा। हादसे में लोडर में सवार चालक सीतापुर बिसवां ब्राह्मणी टोला निवासी पंकज गुप्ता (27) और साथी बिसवां स्थित शंकरगंज निवासी दीपू गुप्ता (24) की मौत हो गई। हादसे के…
